जलते हुए दीप को आकर घेरा करते शलभ हमेशा
अँधियारे में साथ न देती पल भर अपनी भी परछाईं
माली बो कर गया बीज तो वापिस नहीं इधर फिर लौटा
और न कोई करने आया कभी निराई कभी गुड़ाई
आग बरसती रही जेठ में, बन कर बाढ़ बहाता सावन
सुख की छांह लिये आँचल में, कोइ बदली इधर न आई
खुली किताबों ने विप्लव के ही विवरण हर बार बताये
लेकिन प्रेम कथाओं वाली बातें कभी नहीं बतलाईं
फूल उगाये थे, काँटे पर, निहित स्वार्थ के उगते आये
धीरज के वटवॄक्षों से आ लिपट गईं विष भरी लतायें
पुरबाई का कोई झोंका आया नहीं इधर सहलाने
रहीं अधूरी हर मौसम में जो अधरों पर सजीं कथायें
व्यर्थ ढूँढ़ते मुस्कानों को आँसू की नगरी में जाकर
कब बहार का झोंका आकर रुकता पतझर की अँगनाई
अँगड़ाई कलियों ने ली तो चंचरीक की लगी कतारें
बनने लगे नीड़ पाखी के जब बौरों ने आँखें खोली
टेर पपीहों की के संग में गाने लगे कोयलें बुलबुल
जिस बागीचे में थी गूँजी नहीं काक की भी कल बोली
चढ़ते हुए दिवस के यौवन का ही साथ निभाता सूरज
ढली सांझ में उसकी सूरत एक बार भी न दिख पाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
नव वर्ष २०२४
नववर्ष 2024 दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...
-
प्यार के गीतों को सोच रहा हूँ आख़िर कब तक लिखूँ प्यार के इन गीतों को ये गुलाब चंपा और जूही, बेला गेंदा सब मुरझाये कचनारों के फूलों पर भी च...
-
हमने सिन्दूर में पत्थरों को रँगा मान्यता दी बिठा बरगदों के तले भोर, अभिषेक किरणों से करते रहे घी के दीपक रखे रोज संध्या ढले धूप अगरू की खुशब...
-
जाते जाते सितम्बर ने ठिठक कर पीछे मुड़ कर देखा और हौले से मुस्कुराया. मेरी दृष्टि में घुले हुये प्रश्नों को देख कर वह फिर से मुस्कुरा दिया ...
5 comments:
क्या बात है, भाई. गजब!! बहुत खूब.
अति सुन्दर
Vivek
mailtovivekgupta@gmail.com
Orlando, USA
फूल उगाये थे, काँटे पर, निहित स्वार्थ के उगते आये
धीरज के वटवॄक्षों से आ लिपट गईं विष भरी लतायें
पुरबाई का कोई झोंका आया नहीं इधर सहलाने
रहीं अधूरी हर मौसम में जो अधरों पर सजीं कथायें
बेहद खूबसूरत लिखा है राकेश जी
खुली किताबों ने विप्लव के ही विवरण हर बार बताये
लेकिन प्रेम कथाओं वाली बातें कभी नहीं बतलाईं
आपको पढना एक अनुभव है।
***राजीव रंजन प्रसाद
बेमिसाल !!
Post a Comment