कोई धागा होगा

 मेरी संधियों के सभी होते तितर पन्नों को

जिल्द में बांधे हुए इक कोई धागा होगा
जिनको क्रमबद्ध लगाने के प्रयासों में लगा
जानता हूँ कि कई रात का जागा होगा 

पृष्ठ सुधियों के बिखरते ही हवाओं में रहे
कोई आता कहीं से कहीं को जाता था
एक भी दृश्य सजाऊँ मैं पलक पर अपनी
पूर्व इसके ही बरौनी से फिसल जाता था 
पतझरी शाख़ से झरते हुए पत्तों की तरह
कभी उड़ते तो कभी चढ़ते हवा के काँधे
कोई सोता था धरा को ही बना कर शैया
कोई आ साँझ की खिड़की पे अटक जाता था

इनको चुन चुन के उठा कर के सजाने के लिए
इतना धीरज भला किस द्वार से माँगा होगा 
मेरी सुधियों के बिखरते हुए पन्नों को रखे
बांध कर एक लड़ी में, कोई धागा होगा

एक उड़ता हुआ आया था पृष्ठ हाथों में
जब था बचपन गया यौवन से विदाई लेकर
रात को चाँदनी के उमड़े हुए सागर में
नाव सपनो की थिरकती थी हिलोरें लेकर
रंग जितने थे धनक के, वे दिशा से चल कर
आप ही आप हथेली में सिमट जाते थे
भोर से सजते थे पल दिन के हुए सोनहरे
पथ बुलाता था पास, साथ शकुन  शुभ लेकर 

लेके संदेश उगी भोर की अंगनाओं में
आके बैठा हुआ मुँडेर  कोई कागा होगा
मेरी सुधियों के तितर बिखरे हुए पन्नों को
जिल्द में बांध रखे इक कोई धागा होगा

एक पन्ने पे टंकेधुंधले से चेहरे कितने
जिनमें कुछ सूखे हुए फूलों की परछाईं मिली
गंध झरती हुई थी अब भी। उनके अक्सों से
जैसे पाटल कली की पहली पहली बार खुली 
कल्पना की संवरती हुई डोली में सपन
हीरकानियों से झिलमिलाते हुए उड़ते  थे 
मन की अंगनाइ में आकर के अजनताए कई
अपना विस्तार लिए अल्पनाओं में थी ढली 

इनको अनुक्रम में लगा सामने लाने के लिए
कितना खूँटी पे लगा कर इन्हें टांगा होगा
बिखरी सुधियों को  संजो कर के संवारा जिसने
जिल्द में बांध, मुझे ज्ञात, कोई धागा होगा 

मई २०२२ 










अब कोई भी गीत लिखें क्या ?

 बदल  गए उपमान आजकल, शब्द न थामें अलंकार को 

और व्याकरण गई नकारी अब गीतों पर कलम चलें क्या 


अलिफ और बे ते से लेकर बहर रदीफ़ो वजन  क़ाफ़िया
इनके चक्रव्यूह में उलझे कोई राह नहीं मिल पाई
पाँच सात को सत्रह करना और माहिए की गिनती तक
सच मानो अपना अनुभव तो रहा हमें होकर दुखदाई 

रहे सदा सब के पीछे ही अध्यापक की नज़र बचा कर
लगी आज गीतों की महफ़िल, दरवाज़े से खिसक  चलें क्या ?

विषयवस्तु लय और गेयता, तथ्यपरक सम्प्रेषणताएँ
एक भाव निर्वाह हो सके पूरी ही रचना के अंदर
घिसी पिटी बातें दुहराई जाएँ फिर से नहीं ज़रा भी
मोती चुनने को शब्दों का भावों का है एक समंदर

रहे देखते साथ रखी जो इक मुट्ठी शब्दों की पूँजी
यह बतलाओ हम अब ख़ुद ही किसी गीत में आज ढलें क्या ?

शतदल कमल ईश का वंदन करते नित स्तुतियाँ दुहराईं
पर भावों के धुले व्योम से कोई बदरी घिर ना बरसी
वीणा पाणि बाँटती अपनी विद्या की जो अमित सुधाएँ 
उनको, अपनी  अक्षमता थी. एक बूँद पाने को तरसी

रहे सदा अनुशासनाहीना छंद शास्त्र की नियमावलि से
नहीं सीख पाना कुछ सम्भव तो फिर खुद को और छलें क्या ?
२२मई   २०२२






नए पृष्ठ पर हस्ताक्षर कर

काल चक्र के महायज्ञ में एक और आहुति देकर के

चल पड़ पथिक, नए संकल्पों से अपनी झोली को भर कर


कितनी बार जलाए अपने हाथ पुण्य पूजन दीपक से
नीड़ बनाया कितनी बार कहाँ, मरुथल की अंगना​ई ​ में
कितनी बार शब्द ने तोड़ा दम अधरों  तक आते आते
कितनी बार भरी है सिसकी, स्वर ने गूंगी शहनाई में

बीत चुके वर्षों की बहियाँ, व्यर्थ रहेगा पुनः खोलना
लिखनी तुझको नयी कहानी, नए पृष्ठ पर हस्ताक्षर कर

क्यों  परवाह करे, जीवन के इस मुकाम तक आते आते
कितने जर्जर नैतिकता ने तेरे पथ विध्वंस किये हैं
बन कर नीलकंठिया विष को पीकर मन बहला ले अपना
उन सब का आभार प्रकट कर, जो प्राणों को दंश दिए हैं

संचित जितना किया अभी तक सुख या दुःख अपनी गठरी में
आगे बढ़ चल उन्हें यहीं  लहरों के साथ विसर्जित कर कर

अब बह चुकी पिघल कर रातें जिनमें घुली चाँदनी रहती
तरल स्वप्न आँखों के सारे बिखरी सिकता सोख चुकी है
दो  ही बूँद ओस के पी कर फिर बो ले  आशा के अंकुर
अनजानी निर्जन राहों में निर्भय चल, मंज़िलें नई हैं

सरग़म के सुर भर कर अपनी पदचापों से पंथ सजाया
अब आगे बिखराता  चल तू इक गूँगी बाँसुरिया का स्वर

रखाएँ जिनको खींचा था, व वापिस कब आ पाएँगी

​इस ​ निविंड तिमिर से टकरा कर उजियारा होगा कहाँ विवश
अपराधी मान नहीं खुद को, जब बिकीं रश्मियाँ हाटों में
या ठुकराया मधुमास ​कभी द्वा​रे ​ से कह कह कर नीरस

इतिहास एक खंडित प्रतिमा, आगत के भेद कहाँ खुलते
बस वर्तमान जी ले अपना , इक दीपक और प्रज्ज्वलित कर

 


एक भी मेघ आकाश में



एक भी मेघ आकाश में दूर तक
कितने सावन गए पर घिरा ही नहीं 
विश्व भर में ये मौसम बदलने लगा
किंतु आदत हमारी बदलती नहीं 

एक पर्यावरण का मनाया दिवस
इक बरस में, सिरफ़ नाम के ही लिए
कितने नारे टंके हाथ के पट्ट जो 
वृक्ष को काट कर के बनाए हुए
भाषणों में कहा, अब बचाओ हवा
और पानी, नई पीढ़ियों के लिए 
किंतु बोझ किसी और पर डाल कर
हम उसी रीत पर अग्रसर हो लिए 

जानते हैं सभी, दूसरे लोक को
आज की दृष्टि से देख पाना नहीं
फिर भी हर बार इसको नकारा किए
आदतें तो हमारी बदलती नहीं 

आज मरुथल में गिरने लगी बर्फ़ है
और हिमखंड ध्रुव के पिघल बह रहे
अपने उपभोग पर कुछ। नियंत्रण करें
आँकड़े ये सभी ज्ञान के कह रहे 
सिंधु में उठ रहे घोर तूफ़ान है
रोशनी का निरंतर बधेजा रहा 
 वृष्टि का आज अतिरेक होने लगा
कल जहां धूप को थे तरसते रहे 

जान कर भी नज़र हम चुराते हुए
दूसरों से अपेक्षायें करते रहे
अपनी आहुति डाले बिना यज्ञ में
ज्योति का जाग पाना है सम्भव नहीं

हम शिकायत की लम्बी बही खोल कर
एक आक्षेप करते किसी और पर
अपनी आँखों के सम्मुख रखे आइने
हमने फेंके वहाँ से, सभी तोड़ कर 
ख़ुद को थोथे दिलासे दिए जा रहे
कल यहाँ पर सभी ठीक हो जाएगा 
ये न सोचा नई पीढ़ियों के लिए
जा रहे हैं विरासत में क्या छोड़ कर

है विदित ये हमें, शेष अब भी समय
अपने पर्यावरण की सुरक्षा रहे
साक्ष्य इतिहास, संकल्प हम जो करें
तो बदल  पाना कुछ भी असम्भव नहीं 

राकेश खंडेलवाल
१५ मई २०२२ 






ये किसने दी आवाज़ मुझे

 

गतिमान समय की डोर थाम 
आगे ही बढ़ते रहे कदम
पर इस नुक्कड़ पर जीवन के
किसने दी है आवाज़ मुझे 

चढ़ता ही रहा सफलता की
सीढ़ी, गिन गिन कर रखे कदम
पीछे मुड़ कर देखा न कभी
पगतलियों का चिह्नित उपक्रम 
वह एक राह जो चुनी, उसी
पर नीड़ और पाथेय सजे 
पथभ्रमित हुआ मैं नहीं तनिक
अंकित थे मंज़िल और उद्गम 

करता है आज किंतु कोई 
पदचिह्नों से सम्वाद मुझे
मैं सोच रहा हूँ आख़िर क्यों
किसने दी है आवाज़ मुझे

कर दी खण्डित सारी सुधियों
तोड़े सीमाओं के बंधन
निश्चय से बांधे चलता था
अपने प्राणों का हर  स्पंदन
बस एक लक्ष्य को पाने के
संकल्पों के बोकर अंकुर
मैं चला प्रस्फुटित होने पर
केंद्रित कर चिंतन और दर्शन

सीढ़ी के अंतिम छोर खड़ा
अब देख रहा मुड़ कर पीछे
न जाने क्या खो देने का
अब डँसता है अवसाद मुझे 

न जाने क्यों यह लगता है
कोई स्वर है पहचाना सा
फिर दूजे ही पल उद्वेलन
महसूस हुआ अनजाना सा
यह स्थल लगता एकाकी है
कोई भी नहीं दृष्टि पट पर
यह लक्ष्य आज क्यों लगता है
सब कुछ खोकर, कुछ पाना सा

अब सम्भव चुनना शेष नहीं
राहों में बिखरे जो पल छिन
फिर भी कचोटता है आकर
खोने का एक विषाद मुझे 

देता कोई आवाज़ मुझे

राकेश खंडेलवाल
९ मई २०२२ 



Sent from my iPad

मैं वही हूँ एक अंगारा

 


मैं वही हूँ एक अंगारा अबुझ जो
राख के षड्यंत्र से रह कर अछूता
जल रहाँ है 

मैं वही हूँ जो छुपाए क्रांतियाँ अनगिन स्वयं के वक्ष में ही 
और बनती हूँ धधकती ज्वाल होती जब समय की माँग मुझ से 
मैं सुलगती हूँ अगरबत्ती बनी नित शांति के पूजा गृहों में
रुष्ट होने पर उमड़ते सैंकड़ों दावानलों के ज्वार मुझ से 

मैं वही हूँ दीप जो रहता रहा होकर अवर्तिक 
दिन के समय, पर साँझ ढलते आ रहे तम की
प्रतीक्षा कर रहा है 

आरती में प्रज्जलित हूँ मैं सहस शत वर्तिकाएँ साथ लेकर
कर रहा दीपित शहीदों के विजय स्तम्भ को संध्या सकारे
मैं वही हूँ यज्ञ बन जो आहुति ले जा रहा है देव घर तक
हाँ वही मैं नाव दौनो की चढ़ा बहता रहा  गंगा किनारे 

मैं वही संकल्प, अंतस की घनी गहराइयों में
है अनामित, किंतु अपना धैर्य निष्ठा साथ लेकर के
निरंतर पल रहा है

जो प्रकाशित कर रहा सम्पूर्ण जग,गतियाँ पिरो आदित्य रथ में
मैं वही संकल्प जिससे सब बंधे हैं , शून्य में नक्षत्र औ नीहारिकाएँ
हाँ वही निस्सीमता को बांध देता है समय के दायरे में ला सहज ही 
मैं कि जिसकी कल्पना भी कर नहीं पाई अभी तThanks क स्वप्न में भी कल्पनाएँ 

मैं वही हूँ चेतना को प्राण देता धड़कनों में
साँस की अविराम निष्ठा को निरंतर
अग्रसर जो कर रहा है 








Sent from my iPad

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...