गीत बन मेरे अधर पर

 गीत बन मेरे अधर पर 



शब्द जो ख़ुद ही सँवरते गीत बेन मेरे अधर पर

हो गये मुझसे अपरिचित आज क्यों? कोई बताये 

व्याकरण की  वीथियों में ले प्रतीक्षा साथ अपने
कुछ कहारी  अक्षरों के रह गए  मज़बूत कंधे 
बैठ ना पाई मगर उपमाओं से शृंगारि करके
शब्द की दुल्हन, रहे सारे अलंकण भी अधूरे 

अल्पना दहलीज़ की पर, पार कर पाया अलकटक
खींच लेता कौन वापिस कोई तो मुझको बताये 

 थी तनी कदली तानो पर व्यंजना की एक चादर
लक्षण ने थे रचे बूटे हथेली में हिना के 
गूंजती शहनाई ने छेडी  विदाई की धुनें पर
पाँव बांधे ही रहे सब दायरे वर्जना 

साध की कलियाँ झाड़ो हैं नींद खुलने से प्रथम जीm
कर रही है उम्र क्यों षड्यंत्र, कोई यह बताये 

छंद दोहे सोरठे  के नेत्र उत्सुकता भरे थे
अंतरों की देह पर इक चाँद का मुखड़ा सही आ
तार सप्तक के सभी स्वर, साथ आतुरा ही रह गए थे 
स्पर्श पा कर उँगलियप्न का राग ख़ुद ही बज उठेगा

पर निराशा की  घनी झंझाएँ कैसे उठ गई हैं
इन बहारों की ऋतु में, कोई यह मुझको बताये 


चेतना जी कन्दराओं में



चेतना की गहन कन्दरा में छिपी
मेरी अनुभूतियाँ छटपटाती रहीं
और अभिव्यक्तियाँ बंध गईं बांध में
तोड़ कर बह सकें, कसमसाती रही

शब्द जो भी उठा ले के अँगड़ाइयाँ 
व्याकरण की गली में भटक खो गया 
होंठ पर चढ़ न पाया सुरों में सजा
अश्रुओं में ढला, मौन ही तो गया 
कौन सारे गँवा एक रेखा बना
जो धराशायी होकर गिरी सामने
भावना कक्ष में बंद बैठी रही
आई बाहर नहीं, शब्द को थामने 

सरगमों की डगर निर्जनी ही रही
बीन तारीं को बस  फुसफुसाते रही 

छंद की हर लड़ी अब बिखर रह गई
बोल कर सजने में है कहाँ फ़ायदा
कोई पढ़ता समझता नहीं आज कल
क्या नियम हैं,कहाँ रह गया क़ायदा 
मात्राओं की गणना अधूरी रही
कोई। भी संतुलन पूर्ण हो न सका
गिट के नाम पर जो परोसा गया
काव्य के आकलन पर अधूरा रहा

लिखनी हाथ थोड़ी पे अपने रखे
पृष्ठ को देख कर बुदबुदाती रही 

अंतरे  सर्प की लुंडली से हुए
लोई भी तो सिरा न मिला टेक से 
क्रम तो टूटा शुरुआत से पूर्व ही 
शेष हो रएच गये गया वे ही अतिरेक थे 
मृत्तिका थी, कुशल शिल्प था पास में
चाक पर किंतु दीपक बना ही नहीं 
कातते पूनियाँ थक रटीं उँगलियाँ
बस्तियाँ एक भी तो संवारती नहीं

स्नेह में डूब कर रोशनी कर सके 
वर्तिका स्वप्न ले तिलमिलाती रही 

राकेश खंडेलवाल 
जुलाई २०२३ 



जुलाई २०२३ 



नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...