मृग तृष्णाओं के जंगल में

 मृग तृष्णाओं केजंगल में 

इक मरीचिका के कोहरे में
लिपटे हुए बिताई हमने
हर सुबहा हर शाम

हाँ ये तो था ज्ञात हमारी
दृष्टि भरम में डूबी
फिर भी सपनों में उलझाता 
जीवन की है खूबी 
उगती रही प्यास होंठों पर 
बढ़ते पग के साथ
दिवास्वप्न शिल्पित होने का
पला एक  विश्वास 

उठ यथार्थ के धरातलों से 
बहे हवाओं की लहरों पर
पतझर की नंगी शाख़ों के
तले किया विश्राम 

झूठे दम्भों, छलनाओं  का 
शून्य रहा अंतर में
नैतिकता का अर्थ तलाशा
विध्वंसित जर्जर में 
मिलते विष को पीकर अपने
मन को था बहलाया
जिसने दंश दिए, उसका भी
है आभार चुकाया 

क्रूर समय का खड़ा महाजन
निज बहियाँ ले द्वार
साँसों की मोहरों के ऋण का
चुकता किया छदाम

रात उजाले की चंदनिया
मिली नित्य  बेस्वाद 
सपनों से जो भरी अंजुरी
रिस जाती  हर बार 
दो घूँट चाँदनी के आकर
होंठों तक, फ़िस्कल गए
हम टूटी नौकायें लेकर
सागर में निकल गए

टूटी प्रतिमा के खंडहर सा
छिन्न भिन्न इतिहास 
पंगु हुए इस वर्तमान पर
अब लिखना है नाम

राकेश खंडेलवाल 
फ़रवरी २०२१ 

यौवन को दोषों की

 शब्द है कृशकाय

अपने कक्ष की एकाकियत में 

पक्ष पूरा एक

फिर एकांत में घिर रह गया


बंद हैं वातायनों के

पट, न दस्तक दें हवाएँ

हर दिशा बिखरा रही

अवरोध के संग वर्जनाएँ 

यौवन को दोषों की

कथाएँ सुनाने में 

जीवन का तारतम्य

शून्य में घिर रह गया


मोड़ सूने फिर हुए 

पगडंडियों की यात्रा के 

शब्द औंधे मुँह पड़े

यों हाथ छूटे मात्रा के

कंठ से गूंजा  स्वर

होंठों की देहरी पर 

कुछ कहे बिन

आज फिर चुप रह गया 


बिंदु  पर रेखाओं के

अब दिग्भ्रमित हो पाँव ठहरे

धुँध में डूबे हुये सब

परिचयों के आज चेहरे

धड़कन से साँसों को 

अनुपाती करने में

पास का योग भी

घट कर ही रह गया 

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...