मंडवे तल की गाँठ रसभरी आज खुला रस ग्रंथ सामने तब यह भेद खुला है पूरा अवगुंठित कैसे होता रस इसे जलेबी ने समझाया गरमागरम निकल कर आइ डुबकी लगा चाशनी में जब होठों पर पहला चुम्बन वह रसना ने अनुभूत किया तब कितने प्रश्न उठ गए सम्मुख कैसे काया एक छरहरी अंग अंग में में रस के झरने छलकाती यह देह सुनहरी इस गुत्थी में उलझ गया मन समाधान पर मिल ना पाया मैदा पानी दही और इक नीबू का रस, स्वाद विहीना जल में घुली हुई शक्कर ने थोड़ा सा मीठापन दीना लेकिन सम्मिश्रण इन सबका कलाकार की कोन तूलिका से बिखरा इक गरम तई पर नए रसों की लिखी भूमिका अन्य सभी मिष्ठान उपेक्षित हुए, जलेबी ने ललचाया हुई सुबह जब बिरज धाम में हलवाई भट्टी सुलगाए सबसे पहले चढ़ा कढ़ाई सिर्फ़ जलेबी गरम बनाए कुल्हड़ भरे दूध के संग में एक पाव भर लिए जलेबी खाकर करते शुरू दिवस को बनिया, धुनिया और पांडे जी। रस से शुरू अंत रस ही पर यही जलेबी की है माया
होती. हमको गया बताया कितना होता बिन अनुभव के कोई उसे समझ ना पाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
नव वर्ष २०२४
नववर्ष 2024 दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...
-
प्यार के गीतों को सोच रहा हूँ आख़िर कब तक लिखूँ प्यार के इन गीतों को ये गुलाब चंपा और जूही, बेला गेंदा सब मुरझाये कचनारों के फूलों पर भी च...
-
हमने सिन्दूर में पत्थरों को रँगा मान्यता दी बिठा बरगदों के तले भोर, अभिषेक किरणों से करते रहे घी के दीपक रखे रोज संध्या ढले धूप अगरू की खुशब...
-
जाते जाते सितम्बर ने ठिठक कर पीछे मुड़ कर देखा और हौले से मुस्कुराया. मेरी दृष्टि में घुले हुये प्रश्नों को देख कर वह फिर से मुस्कुरा दिया ...
No comments:
Post a Comment