आपकीटिप्पणी
ju
सुनो. अँधेरे का अपराधी केवल नहीं तिमिर ही होता
वह दीपक की लौ भी तम को जो प्रकाश में बदल न पाए
बिना बात की गई प्रशंसा , है गतिरोध सफल लेखन का
जो सिरजन की प्रगति पंथ में रोड़ा बन कर इ अटकाए
चंद निरर्थक टिप्पणियों से बेहतर है चुप ही रह जाना
जो न करो स्वीकार इसे तो क्या है तर्क उसे बतलाना
है शत सहस स्वीकृतियों से अधिक एक वह पंक्ति बताए
कहाँ दोष है और कहाँ पर भाव न हो पाए सम्प्रेषित
वह ही प्रश्नचिह्न रचना पर, बना प्रेरणा कलाकार को
नई दिशा का पंथ ढूँढते को करता वह ही उत्प्रेरित
फ़ेसबुकी शिष्टाचारों का है अनुसरण व्यर्थ यह मानो
शब्द। भाव जब समझ न आएँ तो बेहतर है चुप ही रह जाना
राकेश खंडेलवाल
अप्रेल २०२२
Sent from my iPad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
नव वर्ष २०२४
नववर्ष 2024 दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...
-
प्यार के गीतों को सोच रहा हूँ आख़िर कब तक लिखूँ प्यार के इन गीतों को ये गुलाब चंपा और जूही, बेला गेंदा सब मुरझाये कचनारों के फूलों पर भी च...
-
हमने सिन्दूर में पत्थरों को रँगा मान्यता दी बिठा बरगदों के तले भोर, अभिषेक किरणों से करते रहे घी के दीपक रखे रोज संध्या ढले धूप अगरू की खुशब...
-
जाते जाते सितम्बर ने ठिठक कर पीछे मुड़ कर देखा और हौले से मुस्कुराया. मेरी दृष्टि में घुले हुये प्रश्नों को देख कर वह फिर से मुस्कुरा दिया ...
No comments:
Post a Comment