कुछ सम्बन्धों के सम्बोधन

जब बादल की परछाईं आ ढकने लगती है सूरज को
तब तब लगता लगे बदलने कुछ सम्बन्धों के सम्बोधन

क्षणिक भ्रमों को कोई सहसा सत्य मान कर चल देता है
तो यह उसका ही तो भ्रम है,सत्य नहीं होता परिवर्तित
बही हवा के झोंकों में जो बहता हुआ भटकता रहता
कर पाता है नहीं समय भी उसको निज पृष्ठों में चर्चित

परिशिष्टों के समावेश से कहाँ बदल पाती गाथायें
शिलालेख तब टूट बिखरता, जब करना चाहें संशोधन

अपनी अभिलाषाओं के होते हैं मापदंड,अपने ही
और कसौटी की क्षमता पर कुछ सन्देह उपज आते हैं
ओढ़ी हुई नकाबों में जब घुले हुए रहते हैं चेहरे
तो अपना अस्तित्व स्वयं वे अपने आप भुला आते हैं

अपनी चौपालों पर अपना गांव उन्हीं को बैठाता है
बिना किसी शंका के करते रहते जो उसका अनुमोदन

चलते हुए राह में उगते हैं जो भी छाले पांवों में
उनका अनुभव पथ में उठते हुए पगों को ही तो होता
पाता है नवनीत वही जो मथनी की रस्सी को पकड़े
जागे हुए दिवस के संग संग भरा नांद में दही बिलोता

अपने दर्पण में अपने से विलग रूप की आशा लेकर
भटकी नजरों को हो पाता है कब कहो सही उद्बोधन

3 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

बड़ी बातें कहती सुन्दर कविता।

शिवम् मिश्रा said...

बढ़िया पोस्ट!

....... ज़रा यह भी देखें !
नेताजी की मृत्यु १८ अगस्त १९४५ के दिन किसी विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

जब बादल की परछाईं आ ढकने लगती है सूरज को
तब तब लगता लगे बदलने कुछ सम्बन्धों के सम्बोधन

जब परेशानी रूप बादल घिरते हैं तभी तो संबंधों का आंकलन होता है ...बहुत सुन्दर रचना ..

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...