गीत गाने मचलती रही रागिनी
शब्द पर होंठ पर छटपटाता रहा
रात के चित्र में रंग भरते हुये
चाँद के हाथ से गिर गई तूलिका
कोई तारा प्रकाशित नहीं हो सका
चाँदनी ने लिखी थी नहीं भूमिका
दॄष्टि की हर किरन पी गया था क्षितिज
मोड़ पर आई नीहारिका खो गई
और मंदाकिनी के तटों में उलझ
रह गई जो चली पंथ में सारिका
फिर अँगूठा दिखा उग रही भोर को
खिलखिलाते हुए तम चिढ़ाता रहा
ज्योति को पत्र लिख कर बुलाते हुये
पास की रोशनाई सभी चुक गई
शब्द के शिल्प गढ़ते हुए लेखनी
चूर थक कर हुई दोहरी झुक गई
अर्थ सन्देश के सब बदल तो दिये
मेघ ने दोष माना नहीं है मगर
कुमकुमों से सजी पालकी जो चली
गांव की राह से भी परे रुक गई
राख जल कर हुई आस की वर्त्तिका
रंग उसका गगन को सजाता रहा
डोरियाँ खींचते थक गई उंगलियाँ
सामने से अवनिका हटी ही नहीं
दीर्घा मंच के मध्य में थी तनी
धुंध गहरी ज़रा भी छँटी ही नहीं
पात्र नेपथ्य में ही छुपे रह गए
और अभिनीत पूरी कहानी हुई
पीर की पूँजियाँ खर्च करते रहे
किन्तु निधि से ज़रा भी घटी ही नहीं
शब्द चादर दिलासों की ओढ़े हुए
आँख में स्वप्न फिर ला सजाता रहा
हो रहे सब दिवस-रात यायावरी
कोई गंतव्य लेकिन कहीं भी नही
देव होकर प्रतीक्षित खड़े रह गये
थाल पूजा के लेकिन सजे ही नही
आरती आरती के सभी शब्द ले
घंटियों की धुनों में कहीं खो गई
धूप की धूम्र में थे अगरू देखते
दीप अँगड़ाई लेकर जगे ही नहीं
मंत्र कोई सजा न सका आके स्वर
होंठ पर कुछ यूँ ही थरथराता रहा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
नव वर्ष २०२४
नववर्ष 2024 दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...
-
प्यार के गीतों को सोच रहा हूँ आख़िर कब तक लिखूँ प्यार के इन गीतों को ये गुलाब चंपा और जूही, बेला गेंदा सब मुरझाये कचनारों के फूलों पर भी च...
-
हमने सिन्दूर में पत्थरों को रँगा मान्यता दी बिठा बरगदों के तले भोर, अभिषेक किरणों से करते रहे घी के दीपक रखे रोज संध्या ढले धूप अगरू की खुशब...
-
जाते जाते सितम्बर ने ठिठक कर पीछे मुड़ कर देखा और हौले से मुस्कुराया. मेरी दृष्टि में घुले हुये प्रश्नों को देख कर वह फिर से मुस्कुरा दिया ...
8 comments:
गीत गाने मचलती रही रागिनी
शब्द पर होंठ पर छटपटाता रहा
हमेशा की तरह!!
अद्भुत!
वाह!
इस उहापोह में कब घंटे निकल जाते हैं, शब्द नहीं आते हैं। उनका साथ ही बहुत है मेरी यात्रा के लिये।
अतिउत्तम रचना । बहुत बहुत बधाई।
Kya khub kahi hai
गीत गाने मचलती रही रागिनी
शब्द पर होंठ पर छटपटाता रहा.
I like it.
flower delivery
क्या कहूँ...
अद्भुत,अद्वितीय !!!
shabda sanyojan ati sundar..bahut achchha likhte hai aap........badhai
really good .
Bhaidooj Flowers
sundar abhiveyakti...kamal ki lekhani hai aapki har baar kahana padata hai..badhai
Post a Comment