पूनम की चन्दन

 

आज चाँदनी  यह पूनम की
 चंदन के रंगों को लेकर
केसर घुले दूध सी निखरी
नभ के कजरारे पन्ने पर

स्वर्णिम उषा भरी लाज से
हाथ किए सरसों ने पीले
किरणों के रथ पर सवार हो
आते रतिपति यहाँ छबीले

अमराई में बौरे आइ
पिकी कूक कर गीत सुनाती
कोंपल लेती है अंगड़ाई
कली अधर खोले मुस्कती

दहक़ गए सारे पलाश वन
पीली पगड़ी धान पहनता
अलसाई सोती नादिया में
फिर से जाग उठी चंचलता

राग बसंती लगा गूंजने
चंगों पर पड़ती है थापें
चौपालें बतियायी फिर से
बम लहरी के सुर आलापें

ब्रज के रसिया लगी सुनाने
मस्त मगन हरियारी टोली
सूखी शाख़ों का संयोजन
चौरस्ते पर बनता होली

मौसम ने उतार कर फेंका
अपना ओढ़ा अलसायापन
लगा जगाने तड़के दिन को
अब पाखी का मधुमय गायन

१५  फ़रवरी २०२२

No comments:

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...