जो बह न सके थे वे आंसू



आषाढ़ी मेघ घिरे आकर
बैसाख चढ़े अंगनाइ में
जो वह न सके थे वे आंसू
उमड़े सूखी अमराई में

आमों पर बौर, न दिखे पिकी
बस हवा चली मरुथल वाली
फुलवारी पर छाया पतझर
गुलमोहर की सूखी डाली

आँखों से दूर हुई निंदिया
सपने खो गए संशयों में
उत्तर सब उलझे हुए रहे
प्रश्नों के सिर्फ़ प्रत्ययों में

बुझती आसों में प्रश्न नहीं
बस सहमे सहमे उत्तर है
कुछ भय के अनचीन्हे साये
इन सबसे ज़्यादा बढ़ कर है

जो बहन सके थे वे आंसू
ढल रहे चित्र में यादों के
कुछ कर न पाने की कुंठा
हावी हो रही विषादों पे

No comments:

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...