जो जलधि ने देव को सौंपा, वही उपहार हो तुम ?
जो मणी बन ईश के सीने लगा गलहार हो तुम ?
क्या लहर हो तुम उठी नभ की किसी मंदाकिनी की
प्रीत का बन स्वप्न आँखों में बसा संसार हो तुम ?
बन्द हौं आँखें खुली हों चित्र बनते हैं तुम्हारे
किन्तु अब तक जान मैं पाया नहीं हूँ कौन हो तुम
मात्रा हो अक्षरों को जोड़ कर जो शब्द करती ?
तॄप्ति हो जो प्यास के सूखे अधर पर है बरसती ?
हो सुरभि क्या?पुष्प की पहचान का कारण बनी जो
या सुधा हो जो तुहिन कण सी निशा से प्रात झरती
हो असर डाले हुए अनुभूतियों पर इक अनूठा
धूप की परछाईं बन कर चल रही हो कौन हो तुम
क्या वही तुम जो निरन्तर है मधुप से बात करती ?
क्या वही तुम भोर जिसके साथ प्राची में सँवरती ?
क्या तुम्ही को केश पर शिव ने सजाया धार कर के
या कि जो अलकापुरी का है सहज श्रॄंगार करती ?
बन रहे हैं मिट रहे हैं सैंकड़ों आकार प्रतिपल
ओढ़ न पाता तुम्हारा नाम कोई, कौन हो तुम ?
ज्योत्स्ना हो तुम चली नीहारिकाओं की गली से
गंध हो उमड़ी हुई अँगड़ाईयां लेकर कली से
तार पर वीणाओं के झंकॄत हुई झंकार हो तुम
नीर की हो बूँद छिटकी अर्चना की अंजली से
झिलमिलाते रंग अनगिन रश्मियों की उंगलियों से
पर न कोई रंग तुमसा है, कहो तो कौन हो तुम
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
नव वर्ष २०२४
नववर्ष 2024 दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...
-
प्यार के गीतों को सोच रहा हूँ आख़िर कब तक लिखूँ प्यार के इन गीतों को ये गुलाब चंपा और जूही, बेला गेंदा सब मुरझाये कचनारों के फूलों पर भी च...
-
हमने सिन्दूर में पत्थरों को रँगा मान्यता दी बिठा बरगदों के तले भोर, अभिषेक किरणों से करते रहे घी के दीपक रखे रोज संध्या ढले धूप अगरू की खुशब...
-
जाते जाते सितम्बर ने ठिठक कर पीछे मुड़ कर देखा और हौले से मुस्कुराया. मेरी दृष्टि में घुले हुये प्रश्नों को देख कर वह फिर से मुस्कुरा दिया ...
15 comments:
बन्द हौं आँखें खुली हों चित्र बनते हैं तुम्हारे
किन्तु अब तक जान मैं पाया नहीं हूँ कौन हो तुम .....
सुकुमार भावों की उतनी ही सुकुमार अभिव्यक्ति।
बन्द हौं आँखें खुली हों चित्र बनते हैं तुम्हारे
किन्तु अब तक जान मैं पाया नहीं हूँ कौन हो तुम
yae to na insafii hui
jaan to gayae
par pehchaan naa hui
मन के भावों की सुंदर अभिव्यक्ति
अनुठे बिम्बों से सजी रचना
बन रहे हैं मिट रहे हैं सैंकड़ों आकार प्रतिपल
ओढ़ न पाता तुम्हारा नाम कोई, कौन हो तुम ?
प्रेम की भावना को नाम और आकार देना सहल कहां है.
हो असर डाले हुए अनुभूतियों पर इक अनूठा
धूप की परछाईं बन कर चल रही हो कौन हो तुम....aabhaar
बन रहे हैं मिट रहे हैं सैंकड़ों आकार प्रतिपल
ओढ़ न पाता तुम्हारा नाम कोई, कौन हो तुम ?
" its beautifulllllllllll creation"
Regards
kitani pavitra si kavita hai...har chhanda har shabda...! man me satvikta bhar de.n aisi
ज्योत्स्ना हो तुम चली नीहारिकाओं की गली से
गंध हो उमड़ी हुई अँगड़ाईयां लेकर कली से
तार पर वीणाओं के झंकॄत हुई झंकार हो तुम
नीर की हो बूँद छिटकी अर्चना की अंजली से
कितना खूबसूरत वर्णन किया है आपने। कोटिश बधाई...
झिलमिलाते रंग अनगिन रश्मियों की उंगलियों से
पर न कोई रंग तुमसा है, कहो तो कौन हो तुम
--क्या बात है भाई जी???? :)
बहुत ही अच्छा शब्द संयोजन और भावों की अद्भुत अभिव्यक्ति.
किस किस लाइन की तारीफ़ की जाए .
अति सुंदर
क्यों तेरे ही द्वार की चौखट पे डाली भोर ने ये
अल्पना जो पावनी रंगों से अरुणिम हो गयी है,
क्या उसे आषीश दें या दें उसे धूलि चरण की
सभ्यता अंकुर सुकोमल,लोरी सुन वहीं सो गई है ।
क्या वही तुम जो निरन्तर है मधुप से बात करती ?
क्या वही तुम भोर जिसके साथ प्राची में सँवरती ?
क्या तुम्ही को केश पर शिव ने सजाया धार कर के
या कि जो अलकापुरी का है सहज श्रॄंगार करती ?
अद्भुत ! अद्वितीय !
भाव, शब्द नियोजन,बिम्ब विधान ....सब मनोरम.........
ui baba, 'kaun ho tum?' kyon batayein?? anonymous hain hum. anamika hai hamara naam. hum akinchan hain, achanak aa jaate hain, adrishya hain, ati sunder bhi hein:)
आपकी सारी कवितायें शब्दों और भावों का अद्भभुत समायोजन लिए हुए हैं | इस कविता को पढ़ कर जो समझ आया वो ये की आपकी प्रेयसी लेखनी और उसकी ही खुशबू है | अगर मैं ग़लत नहीं हूँ तो |
साभार
Post a Comment