बिना शीर्षक

जिसकी सुंदरता का वर्णन शब्दों में सिमट नहीं पाता
वाणी असमर्थ रही कहने में जिस चिर यौवन की गाथा
प्रकॄति ने अपना रूप पूर्ण जिस प्रतिमा में साकार किया
शतरूपे हर इक कविता में तुमसे ही काव्य उपज पाता


-0-0-0-0-0-0-0-0-0-0-0-0-0-0-0-0-0-0-0-



उर्वशी ने कर दिये हस्ताक्षर जिसके अधर पर

और सम्मोहन सिखाया मेनका ने ही स्वयं हो

बान्ध कर नूपुर पगों में नॄत्य रम्भा ने सिखाया

एक कवि की कल्पना की कल्पना शायद तुम्ही हो.

7 comments:

Udan Tashtari said...

ये क्या हुआ, भाई जी, मौसम तो खराब है. तबियत तो ठीक है न!! :)

Unknown said...

राकेश जी,

बहुत सुन्दर !!

Divine India said...

क्या हुआ राकेश जी…
मदमस्त कर दिया…!!

Udan Tashtari said...

अब समझ गये-महिला दिवस विशेष है यह! :)

राकेश खंडेलवाल said...

धन्यवाद बेजी और दिव्याभ,
समीर भाई आखिर आपने पहचान ही लिया :-)

Dr.Bhawna Kunwar said...

बहुत सुन्दर राकेश जी।

Mohinder56 said...

JUB RAAT HAI ITNI MATWARI
TO SUBAH KAA AALAM KYA HOGA..

BAHUT BADHIYA LIKHA HAE RAKESH JI AAPNE

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...