पहने बस सन्नाटा

आते जाते झोंको से
करती है दुआ सलाम
आस टंकी द्वारे पर पूछे
रह रह बस इक नाम्

स्वप्न सजा नयनो का आगन
पहने बस सन्नाटा
उजड़ी हुई राह पर कोई
कदम नही रख पाता
लौटी है हर बार मोड़ से
ही कजरारी शाम

बाट जोहते हरकारे की
दृष्टि हुई धुंधली
एक चित्र पर रही अटक कर
आंखों की पुतली
कान लगे मुंडेरी पर आ
कौआ बोले कांव

टंके चित्र कमरे में, बीते
कितने बरस बुहार
धूमिल हुई प्रतीक्षा के
रंगों में धूल दीवार
गुमसुम रहती चौबारे मे
खड़े नीम 
​की 
 छांव

एक बरस के बाद आज फिर
आया मां का  दिन
किसे बताये कैसे काटे 
गिन गिन कर पल छिन
पीर हिया की हरे तनिक भी
मिली नहीं वो बाम 

1 comment:

Udan Tashtari said...


मातृ दिवस की शुभकामनायें

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...