जाने क्यों ?

जाने क्यों हर गीत अचानक लगता है रह गया अधूरा
जाने क्यों लगता है कह कर भी कुछ तो कहना है बाकी
जाने क्यों लगता है मदिरा सुधि ने जितनी पी है कम है
जाने क्यों लगता है प्याला छोड़ रही है रीता साकी

जाने क्यों लगता है मुट्ठी बन्द, अभी भी खुली हुई है
जाने क्यों लगता है सपबा और एक बनना नयनों में
जाने क्यों लगता है अब भी है श्रंगार अधूरा मन का
जड़े कल्पनाओं में , बाकी शेष अभी है कुछ गहनों में

जाने क्यों लगता है बातें मेरी अभी अधूरी हैं सब
यद्यपि निशा लगी है ढलने तुमसे वे सब कहते कहते
जाने क्यों लगता है मन का पर्वत अब भी है वैसा ही
चाहे वर्षों बीत गये हैं एक पीर में उसे पिघलते

जाने क्यों लगता है परिचय के पश्चात अपिरिचित हो तुम
जाने क्यों लगता है मेरे होकर, नहीं हुए तुम मेरे
जाने क्यों लगता है हर एक रोज उषा आती है जब जब
सूरज के सँग ले आती है और उमड़ते घने अँधेरे

जाने क्यों लिखकर भी ऐसा लगता, लिखा नहीं है कुछ भी
जाने क्यों हर बार शब्द ये मेरे, अक्षम हो जाते हैं
तुम यदि समझ सको तो आकर मुझको भी बतलाते जाना
कहाँ छन्द बनने से पहले भाव ह्रदय के खो जाते हैं

6 comments:

विवेक सिंह said...

शीर्षक का मतलब नहीं समझ सके,

गीत अच्छा लगा !

Satish Saxena said...

बहुत खूब भाई जी !

Himanshu Pandey said...

"जाने क्यों लगता है मन का पर्वत अब भी है वैसा ही
चाहे वर्षों बीत गये हैं एक पीर में उसे पिघलते"

इन दो पंक्तियों पर ही ठहर गया मन । मैं भरसक इस पीर का अनुभव करना चाहता हूँ जो मन के पर्वत प्रदेशों को पिघला सके । पर हाय ! जो मन को पिघला दे ऐसी पीर कहाँ से लाऊँ ?

आपकी प्रत्येक पंक्ति पर टिप्पणी करने की इच्छा होती है । एक सुविधा है Line Buzz , जिसमें विशिष्ट शब्द या वाक्यांश पर टिप्पणी करने की सुविधा है । कृपया इस विजेट को लगा लें, हम जैसे आपकी पंक्ति-पंक्ति पीने वालों को सुविधा होगी ।

Unknown said...

bahut kam log hi aise hote athva bache hain is zamaane me jinhen lagta hai ki zindgi abhi adhoori hai, kaam abhi adhoora hai, paripoorna nahin hai..varna zyadatar toh aatmmugdh hi rahte hain

rakeshji tussi great ho....
waah !
waah !
kya khoob likha
gazab likha
badhaai mere dil se..........

mehek said...

जाने क्यों लगता है बातें मेरी अभी अधूरी हैं सब
यद्यपि निशा लगी है ढलने तुमसे वे सब कहते कहते
जाने क्यों लगता है मन का पर्वत अब भी है वैसा ही
चाहे वर्षों बीत गये हैं एक पीर में उसे पिघलते
bahut khub,lafz nahi mil rahe kuch kehne,bahut sunder rahcana

Shardula said...

"जाने क्यों लगता है मदिरा सुधि ने जितनी पी है कम है
जाने क्यों लगता है प्याला छोड़ रही है रीता साकी" -- ओह !
"जाने क्यों लगता है मुट्ठी बन्द, अभी भी खुली हुई है" --वाह ! A beautiful metaphor!
"जाने क्यों लगता है अब भी है श्रंगार अधूरा मन का
जड़े कल्पनाओं में , बाकी शेष अभी है कुछ गहनों में"--- ये अति सुन्दर !
"जाने क्यों लगता है बातें मेरी अभी अधूरी हैं सब
यद्यपि निशा लगी है ढलने तुमसे वे सब कहते कहते!"... इतनी बातें हैं ??:))
"जाने क्यों लगता है मन का पर्वत अब भी है वैसा ही
चाहे वर्षों बीत गये हैं एक पीर में उसे पिघलते" --बस नमन इन पंक्तियों पे
"जाने क्यों लगता है परिचय के पश्चात अपिरिचित हो तुम
जाने क्यों लगता है मेरे होकर, नहीं हुए तुम मेरे" -- ओह !
"तुम यदि समझ सको तो आकर मुझको भी बतलाते जाना" -- ये सही है :)
सादर शार्दुला
३० जुलाई ०९

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...