नया ही प्रश्न पत्र लेकर आती है

देते हैं हम नित्य परीक्षा, पीड़ाओं के अध्यायों की
और सांझ हर बार नया ही प्रश्न पत्र लेकर आती है

टूटे हुए स्वप्न की किरचें चुनते चुनते छिली हथेली
पंथ ढूँढ़ते हुए पथों का, पड़े पांव में अनगिन छाले
पथरा गई दृष्टि अम्बर के सूने पन को तकते तकते
दीप शिखा ने स्वयं पी लिये हैं दीपक के सभी उजाले

जब भी चाहा संकल्पों की काँवर को कांधे पर रख लें
शब्द भेद तीरों की यादें आकर दिल दहला जाती हैं

मुरझा गये पुष्प परिचय के, छुईमुई से छूकर उंगली
रिश्तों के धागे कच्चे थे, तने जरा तो पल में टूटे
घिसी हथेली तो सपाट थी एक कांच के टुकड़े जैसी
असफ़ल हुई हिना भी चिन्हित कर पाती जो कोई बूटे

चाहा तो था उगी भोर में नित हम कोई सूर्य जलायें
किन्तु उमड़ती बदली आकर फिर सावन बरसा जाती है

समझौतों के समीकरण को सुलझाने में समय निकलता
एकाकीपन हिमपर्वत सा एक बून्द भी नहीं पिघलता
स्थिर हो गये पेंडुलम से बस लटके असमंजस के साये
एक कदम आगे बढ़ने का हर प्रयास दो बार फ़िसलता

जब अनुकूल हवाओं के झोंकों को किया निमंत्रित, जाने
कैसे झंझा उमड़ उमड़ कर खुद द्वारे पर आ जाती है

9 comments:

Udan Tashtari said...

जब अनुकूल हवाओं के झोंकों को किया निमंत्रित, जाने
कैसे झंझा उमड़ उमड़ कर खुद द्वारे पर आ जाती है


-वाह!! आपका जबाब नहीं राकेश भाई..क्या दोहरऊँ बार बार कि अद्भुत!!

मुकेश कुमार तिवारी said...

राकेश जी,

श्री समीर लाल जी ने बिल्कुल ठीक कहा है अद्भुत!!

मुझे निम्न पंक्तियों ने भावविभोर कर दिया :-

रिश्तों के धागे कच्चे थे, तने जरा तो पल में टूटे

और

समझौतों के समीकरण को सुलझाने में समय निकलता
एकाकीपन हिमपर्वत सा एक बून्द भी नहीं पिघलता
स्थिर हो गये पेंडुलम से बस लटके असमंजस के साये
एक कदम आगे बढ़ने का हर प्रयास दो बार फ़िसलता

रस की बरसात हुई ज्यौं ज्यौं पढता चला गया।

सादर,

मुकेश कुमार तिवारी

ओम आर्य said...

उपर दोनो मानुभाव द्वारा कही गयी बात एक बार और कहे देते है .............अदभूत............कहने को शब्द नही है ...............

Himanshu Pandey said...

इन कविताओं के लिये मेरे पास कहने को कुछ नहीं रहता । पढ़ता हूँ, गड़ता हूँ- विस्मय विभोर हो जाता हूँ । अपने आस-पास इस समय ऐसी कविता मैंने अन्यत्र नहीं पढ़ी । आभार ।

सतपाल ख़याल said...

hamesha ki tarah lajwab.
देते हैं हम नित्य परीक्षा, पीड़ाओं के अध्यायों की
और सांझ हर बार नया ही प्रश्न पत्र लेकर आती है
ye naye pryog aapka andaz ban gaye hain.
टूटे हुए स्वप्न की किरचें चुनते चुनते छिली हथेली
पंथ ढूँढ़ते हुए पथों का, पड़े पांव में अनगिन छाले
aha!kya baat hai..

aapka andaz apna hai aur alag hai.

मथुरा कलौनी said...

राकेश जी
बहुत ही प्रभावशाली कविता है। काव्‍य रचने की ऐसी कला कम देखने को मिलती है। बहुत-बहुत बधाई।
पुन:
सुबह पढ़ी थी आपकी कविता। अभी तीसरा पहर है। कविता का प्रभाव कम नहीं हुआ।

पंकज सुबीर said...

गीत का समापन बहुत ही सुंदर पंक्तियों के साथ हुआ है । बहुत सुंदर गीत और उतने ही सुंदर भाव । एक और अच्‍छे गीत के लिये बधाई ।

कंचन सिंह चौहान said...

देते हैं हम नित्य परीक्षा, पीड़ाओं के अध्यायों की
और सांझ हर बार नया ही प्रश्न पत्र लेकर आती है


आरंभ ही खूबसूरत...!

और फिर

मुरझा गये पुष्प परिचय के, छुईमुई से छूकर उंगली
रिश्तों के धागे कच्चे थे, तने जरा तो पल में टूटे
घिसी हथेली तो सपाट थी एक कांच के टुकड़े जैसी
असफ़ल हुई हिना भी चिन्हित कर पाती जो कोई बूटे


क्या कहने

योगेन्द्र मौदगिल said...

वाहवा क्या बात है.......

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...