संध्या की पुस्तक के पन्ने तब सिन्दूरी हो जाते हैं

मीत तुम्हारे हाथों की मेंहदी जब इनको छू जाती है
संध्या की पुस्तक के पन्ने तब सिन्दूरी हो जाते हैं

अभिलाषायें लिख देती हैं प्रथम पॄष्ठ पर स्वप्न सुनहले
स्वयं रंग में रँग सतरंगी हो जाता है पूर्ण कथानक
और क्षितिज की खिड़की पर आ खड़ी हुई रजनी के कुन्तल
रजत आभ से घिर जाते हैं बिना चाँद के तभी अचानक

और तुम्हारी नजरें छूकर शब्द लिखे परिशिष्ट रहे जो
पता नहीं है जाने कैसे सब अंगूरी हो जाते हैं

बिखरी हुई लालिमा आकर चेहरे को रँगने लग जाती
आंखों में खिंचने लग जातीं हैं रेखायें हुईं गुलाबी
मौसम ढल कर प्रतिमाओं में संजीवित होने लगता है
और बादलों की रंगत भी हो जाती कुछ और उनावी

खनके हुए कंगनों की धुन जब छू लेती ज़िल्द सांझ की
बिखरे सब अध्याय सिमट कर गाथा पूरी हो जाते हैं

नीड़ लौटते पाखी के स्वर में बजने लगते अलगोजे
उठ जाती है लेकर करवट, बांसुरिया की सोई सरगम
सोना बिखराने लगते हैं धारा पर दोनों के दीपक
चहलकदमियां करने लगता मंदिर का आरति स्वर मद्दम

रजनीगंधा की महकों से, उमड़ी हुई हवा के झोंके
अनायस ही एक बिन्दु पर संचित दूरी हो जाते हैं

10 comments:

Shar said...

:)

गोविंद गोयल, श्रीगंगानगर said...

pyar, prem,sneh me aisa hee hota hai." pyar naa jaane bavla jane itani baat, jo apna sab yaar ka khali apne haath"
narayan narayan

रंजू भाटिया said...

बिखरी हुई लालिमा आकर चेहरे को रँगने लग जाती
आंखों में खिंचने लग जातीं हैं रेखायें हुईं गुलाबी
मौसम ढल कर प्रतिमाओं में संजीवित होने लगता है
और बादलों की रंगत भी हो जाती कुछ और उनावी

bahut sundar

पारुल "पुखराज" said...

सोना बिखराने लगते हैं धारा पर दोनों के दीपक
चहलकदमियां करने लगता मंदिर का आरति स्वर मद्दम

kitna sundar chitr ubhartaa hai..

नीरज गोस्वामी said...

बार बार पढता हूँ और आपकी लेखनी को नमन करता हूँ ...बस...
नीरज

शारदा अरोरा said...

बहुत सुंदर रचना , सब कुछ सिन्दूरी ,यानि प्रेयसी का रंग ही हर ओर है बिखरा हुआ

Shardula said...

गुरुजी,
अति सुन्दर! अति सुन्दर! महकती - बहकती हुई सी रचना :) आप क्या गुलाबजल से कविता लिखते हैं :)
सादर ।।

योगेन्द्र मौदगिल said...

और तुम्हारी नजरें छूकर शब्द लिखे परिशिष्ट रहे जो
पता नहीं है जाने कैसे सब अंगूरी हो जाते हैं

बेहतरीन भावाभिव्यक्ति के लिये बधाई

सुनीता शानू said...

बहुत सुन्दर! इसके अतिरिक्त क्या लिखा जाये आप तो शब्दों और भावनाओं का अक्षय भंडार हैं...बस यही प्रार्थना है आप जैसा यह गुण थोड़ा सा मै भी आपसे आशीर्वाद के रूप में पा जाऊँ...

Unknown said...

bahut he sundar rachna....
phad ke bahut accha laga....

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...