खुशबू

बजी है बाँसुरी बन कर तुम्हारे नाम की खुश्बू
अधर पर थरथराती है तुम्हारे नाम की खुश्बू
कलम हाथों में मेरे आ गई जब गीत लिखने को
महज लिख कर गई है बस तुम्हारे नाम की खुश्बू
तुम्हीं पर जीस्त का हर एक लम्हा थम गया अब तो
कभी आगाज़ की खुश्बू कभी अंजाम की खुश्बू
दरीचे से उतर कर धूप आती है जो कमरे में
लिये वो साथ आती है महकती शाम की खुश्बू
मेरी हर सांस की पुरबाई में है घुल गई ऐसे
कि सीता की सुधी में ज्यों बसी हो राम की खुश्बू
जुड़ी है जाग से भी नींद से भी रात दिन मेरी
हुई गलियों में रक्सां आ तुम्हारे गांव की खुशबू

3 comments:

Anonymous said...

राकेश जी,
बहुत ही सुन्दर रचना रचना!

Satish Saxena said...

कभी आगाज़ की खुश्बू कभी अंजाम की खुश्बू

खूबसूरत खुशबू

Shar said...

"जुड़ी है जाग से भी नींद से भी रात दिन मेरी
हुई गलियों में रक्सां आ तुम्हारे गांव की खुशबू"

=============
ये सुना ही होगा आपने फैज़ अहमद फैज़ साहिब को:

"चश्म-ऐ-नम जान-ऐ-शोरीदा काफ़ी नही, तहोमत-ऐ-इश्क-ऐ-पोशीदा काफ़ी नही, आज बाज़ार में पा-बजौला चलो
दस्त-अफशां चलो, मस्त-ओ-रक्सां चलो, ख़ाक-बर-सर चलो, खूं-ब-दामाँ चलो, राह तकता है सब शहर-ऐ-जानां चलो "

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...