अबअसह बन गया यह जीवन


अब असह बन गया यह जीवन 
बिन साथ तुम्हारे जीवन धन
सुधि ढूँढ रही है छाँह वही
कुंतल मेघों की घिरी  सघन 

वे अधर थरथराते थे जो
कुछ कहते कहते ठिठक ठिठक 
वह गिरती, उठती फिर गिरती
शर्माती नज़रें झिझक। झिझक

अब बिना तुम्हारे मौन हुई
पनघट पर पायल की झन झन 

आरति के दीप न जलते हैं
घंटी की खोई झंकारें
बस पता पूछती जगी भोर
में, पाखी कंठों की चहकारें

पग की थिरकन की राह तके
बाँसुरिया लेकर वृंदावन 

अटकी है दृष्टि पंथ पर के 
बस उसी मोड़ पर ही जाकर
जाते जाते देखा तुमने
पीछे मुड़ पल भर अकुलाकर

तब से ही पसरा पलकों पर
अब विदा नहीं लेता सावन 
१४ अगस्त २०२१ 









Sent from my iPad

No comments:

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...