मैं हूँ उलझा हुआ अभी तक

तुमने जो सम्बोधन देकर मुझे पुकारा खंजननयनने
बस उस के ही सन्दर्भों में, मैं हूँ उलझा हुआ अभी तक

फ़िसला हुआ अधर की कोरों से, चढ़ कर स्वर की लहरी पर
थाम हवाओं के झोंके की उंगलियाँ जो मुझ तक आया
मन में उमड़ रहे भावों की ओढ़े रंग भरी दोशाला
जिसे सांझ की परछाईं ने काजल करके नयन सजाया

वह इक शब्द कान के मेरे दरवाजे पर दस्तक देकर
जो कह गया उसी के क्रम में, मैं हूँ उलझा हुआ अभी तक

मध्यम से पंचम तक होती आरोहित जब जब भी सरगम
तब तब उसमें लिपटे सिमटे स्वर के अर्थ भिन्न हो जाते
कुसुमित मौसम की गागर से झरते हैं पांखुर से पल जब
तब मन की देहलीज बना कर नई अल्पनायें रँग जाते

नयनों की प्रत्यंचा खींचे, तुमने जो स्वर संधाने हैं
उनके पुष्पित शर की सीमा में, मैं उलझा हुआ अभी तक

सम्बोधन के शब्दों से ले कर अपने प्रतिबिम्बों तक में
सामंजस्यों के धागों की कड़ियाँ लेकर जोड़ रहा हूँ
जो अक्सर भ्रम दे जाते हैं, कुछ अस्पष्ट स्वरों के खाके
उनके कुहसाये चित्रों में , मैं परिभाषा जोड़ रहा हूँ

सपनों के गलियारे से चल आती हैं जो दोपहरी तक
सम्बोधन ले उन घड़ियों में, मैं हूँ उलझा हुआ अभी तक

10 comments:

Randhir Singh Suman said...

सपनों के गलियारे से चल आती हैं जो दोपहरी तक
सम्बोधन ले उन घड़ियों में, मैं हूँ उलझा हुआ अभी तक.nice

Udan Tashtari said...

ह इक शब्द कान के मेरे दरवाजे पर दस्तक देकर
जो कह गया उसी के क्रम में, मैं हूँ उलझा हुआ अभी तक

-अद्भुत गीत!! वाह! पढ़कर निहार रहा हूँ अभी तक!!

विनोद कुमार पांडेय said...

वह इक शब्द कान के मेरे दरवाजे पर दस्तक देकर
जो कह गया उसी के क्रम में, मैं हूँ उलझा हुआ अभी तक..

बहुत खूब...इसी उलझन ने एक खूबसूरत गीत को जन्म दिया...सुन्दर रचना..बधाई!!!

विनोद कुमार पांडेय said...

वह इक शब्द कान के मेरे दरवाजे पर दस्तक देकर
जो कह गया उसी के क्रम में, मैं हूँ उलझा हुआ अभी तक..

बहुत खूब...इसी उलझन ने एक खूबसूरत गीत को जन्म दिया...सुन्दर रचना..बधाई!!!

निर्मला कपिला said...

ह इक शब्द कान के मेरे दरवाजे पर दस्तक देकर
जो कह गया उसी के क्रम में, मैं हूँ उलझा हुआ अभी तक
बहुत सुन्दर रचना बधाई

रंजना said...

कोमल श्रृंगार रस की इतनी सौम्य शिष्ट अभिव्यक्ति ...अद्भुद है....

आपके रचनाओं पर क्या टिपण्णी करूँ...इन्हें तो बस मुग्ध भाव से पढ़ नमन कर लेती हूँ...

Shardula said...
This comment has been removed by the author.
डा.अरविन्द चतुर्वेदी Dr.Arvind Chaturvedi said...

जो अक्सर भ्रम दे जाते हैं, कुछ अस्पष्ट स्वरों के खाके
उनके कुहसाये चित्रों में , मैं परिभाषा जोड़ रहा हूँ


अद्भुत, सम्पूर्ण. सही मायनों मे जीवन दर्शन की झांकी समेटे आनन्दित करता हुआ एक गीत.
बधाई.

भारतीयम http://bhaarateeyam.blogspot.com

Shar said...

अनुपम!!
हृदय को आनंद और कौतूहल से भरने वाली रचना !
बहुत ही नाज़कत और नफ़ासत भरी !
...अब खुलासा भी करेंगे या यूँ ही हम सब अटकलें लगायें :)
21Feb10

Alpana Verma said...

वाह!अद्भुत!!!
बहुत ही सुंदर कविता.
भावों की सुंदर अभिव्यक्ति.

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...