कम्प्यूटर का काम

कम्प्यूटरों का अब दखल हर क्षेत्र में हुआ
कविता का काम भी इन्ही पे छोड़ देंगें हम
जो काबिले तारीफ़ ये कविता न लिख सका
स्क्रीन फ़ोड़ देंगें, माऊस तोड़ देंगें हम

9 comments:

Udan Tashtari said...

लिखी कम्प्यूटर ने आपकी
काबिले तारीफ कविता आज,
हमारी टिप्पणी भी संग रहे
कौनो तरकीब करो ईजाद.


--यह तस्वीर भी कम्प्यूटर बाबू ने अच्छी बनाई है. बहुत मजाकिया टाईप के हैं आपके कम्प्यूटर कवि.

अनूप शुक्ल said...

बढि़या है. आपकी कविता फोटोजेनिक देखकर अच्छा लगा.

Anonymous said...

माइक्रोसोफ्ट ने किया शुरू, टैक सपोर्ट अब साईकिल से।
राम प्रसाद ने काम सभाँला, सीधे देखो माईकिल से।।

राकेश जी, फोटु बड़ी शानदार लायें हैं।

Punit Pandey said...

Rakesh ji, kaun sa call center hai yeh? :-)

bhuvnesh sharma said...

पैडल की ऊर्जा से चलने वाला लैपटॉप भी होता है?
माइक्रोसॉफ़्ट सभी का ख्याल रखता है शायद

राकेश खंडेलवाल said...

काल सेंटर नहीं बपौती अब गुड़गांवा की पांडेजी
देहातों तक लैपटाप ने अपने फ़न को फ़ैलाया है
जब अधुनातनता पर भारत की है संदेह उठाता कोई
तब की हैं नूतन ईज़ादें, और जुगाड़ भी लगवाया है

Anonymous said...

वाह!राकेश जी क्या बात है

Dr.Bhawna Kunwar said...
This comment has been removed by the author.
Dr.Bhawna Kunwar said...

भई वाह ये हुई ना बात ! अब तो कोई समस्या ही नहीं होगी सब काम आसानी से हो जायेगें क्या बात है ! ! कुछ दिन के लिए उधार देना होगा आपको अपना लैपटॉप, देगें ना?

नव वर्ष २०२४

नववर्ष 2024  दो हज़ार चौबीस वर्ष की नई भोर का स्वागत करने खोल रही है निशा खिड़कियाँ प्राची की अब धीरे धीरे  अगवानी का थाल सजाकर चंदन डीप जला...